आपको कुछ-कुछ होने लगा है! Something has started
happening to you!
दोस्तों मैं मनोज मंत्रा आपके दिल के करीब हूॅ. मैं हाजिर हूॅ आपकी हर तरह के लव प्राब्लम को साल्व करने के लिए. दोस्तों लव के हसिन पल को कोई भूला नहीं सकता..... प्यार की रूमानी दुनिया को झूठला नहीं सकता....... प्यार के जादुई एहसास को हर कोई महसूस कर सकता है. प्यार में डूब कर दो दिल सारी दुनिया को भूला देते हैं.
इन सबके बीच प्यार के प्राब्लम से हर किसी को सामना करना पड़ता है. किसी को ज्यादा तो किसी को कम. मजेदार बात यह है कि ज्यादातर प्राब्लम अपने आप ही सुलझ जाते हैं. पर कुछ मामलों में हालात गंभीर हो जाते हैं. ऐसे में बाॅय हो या गर्ल उनको समझ में नहीं आता है वे क्या करें? ऐसे में वह किसी से अपने प्राब्लम को शेयर नहीं कर पाते हैं. उन्हें लगता है सामने अंधेरा है या उनके लिए सारे रास्ते बंद हो चुके हैं.
अब आपको परेशान या हताश होने की जरूरत नहीं. अपनी प्राब्लम को साल्ब करने के लिए ‘लव मंत्रा’ पढ़ते रहे. ‘लव मंत्रा’ आपको कैसा लग रहा है. इस बारे में हमें लिखें, लाइक करें, शेयर करें.
दोस्तों, जिंदगी जिंदा दिली का नाम है. मुर्दा दिल क्या खाक जिते है. मैं कहना चाहूॅगा आप भी जिंदा दिली के साथ जिए. जिंदा दिली के साथ जीना चाहते हैं तो प्यार जरूर करें क्योंकि प्यार हमें जीने का तरीका सीखाती है. प्यार करों ....प्यार करों ....बस प्यार करों.
आपको कुछ-कुछ होने लगा है! Something has started happening to you!
प्यार, इश्क, मोहब्बत की अनुभूति कब, किसे, कैसे, कहां हो जाएं यह तो कहना मुश्किल है. प्यार करने वालों में बहुत कुछ बदल जाता है. इससे यह पता चलता है कि उन्हें प्यार हो गया है. प्रेम करने वाले रूमानी दुनिया में पहुंच जाते हैं. काल्पनिकता के घोड़े पर सवार होकर मानो दुसरी दुनिया की सैर कर रहे हो. वे अपने अंदर जादुई शक्ति महसूस करने लगते हैं. मानो सारी दुनिया की ताकत उनमें शमा गई हो. ऐसे अनेक बदलाव जब आप महसूस करने लगे जो जानें आपको भी प्यार हो गया है.
Web Title : आपको कुछ-कुछ होने लगा है! Something has started happening to you! | Love Maantra
Love Maantra प्यार के बारे में अधिक जानने के लिए नियमित पढ़ें । लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो फाॅलो बटन दबाएँ। हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest
/ linkedin / email पर फॉलो करें ।
क्या आपको भी कुछकुछ होने के लगा है ..... क्या आपका दिल भी किसी ओर के लिए धड़कने लगा है...... मतलब आपको भी प्यार हो गया है. आइये कैसे जानेंगे आपको प्यार हो गया है.
- जब आप दोस्तों से मिलना-जुलना बंद कर दें. उनसे बातचीत कम करने लगे. आप हमेशा खोये-खोये से रहने लगे.
- दिल में हमेशा बेचैनी सी महसूस होने लगे. सबकुछ अपने पास होने पर भी कुछ कमी महसूस होने लगे.
- अपने आप से बात करने लगे. अपने आप से स्वंय की प्रशंसा करने लगे. खुद को दुनिया का सबसे काबिल इंसान समझने लगे.
- सड़क पर चलते-चलते खुद व खुद कदम बहकने लगे. चलते-चलते खुद अपने पग गिनने लगे.
- चलते-चलते सपाट जमीन पर भी पैरों में ठोकरें लगने लगे. राह चलते आप बेवजह फिसल जाए.
- उनका नाम सुनते ही चेहरे पर लाली छा जाएं. उनका जिक्र आते ही प्यार की खुश्बू महसूस होने लगे. तन बदन में खुशी की लहर दौड़ जाए, दिल बागबाग हो उठे.
- आंखें बंद होने पर वह सामने आ जाए. आंखे खोले तो गायब हो जाएं. उनकी याद कर पूरी रात नींद न आएं. नींद आ जाएं तो वह सपनो में आकर हलचल करने लगे.
- उनके साथ हर पल बिताना अच्छा लगे, बाकि सब बकवास लगे. उन्हंे देखे बिना सबकुछ सूनासूना लगे. उनसे मिले बिना सबकुछ बेकार सा लगे.
- उनके बिना जिंदगी बेकार, फालतू, अधूरी सी लगे. जिंदगी से जुड़ी हर बातें उससे जोड़ने लगे. जिंदगी के अहम फैसले उनकी सलाह से लेने लगे.
- उन्हें देखते ही दिल की धड़कन बढ़ जाएं. चेहरे पर खूबसूरती की निखार आ जाएं. पूरे बदन में चुस्ती फुर्ती आ जाएं. इतने एनर्जेटिक हो जाएं कि वह कुछ लाने के लिए कहंे तो बिना रूकें कई किलोमीटर दौड़ कर उस चीज़ को लाने के लिए तैयार हो जाएं.
- छत, बालकनी, सड़क किनारे जहां खड़े होकर उनका इंतजार या दीदार किया जा सकें. उस स्थान पर धूप, ठंडी या बरसात किसी भी मौसम में बिना किसी परेशानी के घंटों खड़े रहने में दिक्कत महसूस न हो.
- बातबात पर दिल खुशी से झुम उठे या मन रोने या रूठने का करने लगे, उनका ख्याल आते ही दिल में गुदगुदी होने लगे. दिल खुशी से उछलने लगे.
- उनसे मिलने जाते वक्त दिल में अजीब सी हलचल होने लगे, मन खुशी से हवा में उड़ने लगे, खुद में जादू की शक्ति जैसा संचार होने लगे, ऐसा लगने लगे की खुद गायब होकर पलों में कहीं से कहीं पहुंच सकते हैं.
- उनकी हर चीज़ आपको प्यारी लगे, उनके पालतु कुत्ते या बिल्ली को चुमने या दुलारने का मन करने लगे, उनके यहां के ड्राइवर या नौकर से बड़े ही आदर से बात करने लगे.
- भले ही उनकी सांसों में बदबू हो पर उनके करीब, बहुत करीब बैठने में अच्छा लगे, उनके पसीने की गंध भी आप को प्यारी लगने लगे.
- आप शेरोशायरी करने लगे, दिल प्यार के गीत गुनगुनाने लगे, एफएम या मोबाइल पर रोमांटिक गाने सुनने लगे, रोमांटिक गाना सुनाई देने पर ऐसा लगे कि गाना उनके लिए ही लिखा गया है.
- रोमांटिक फिल्म में हीरो की जगह स्वयं और हीरोइन की जगह पर उनकी कल्पना करने लगे. सारी दुनिया की लड़की उसके सामने बदसूरत और फीकी लगने लगे. वह एश्वर्या या प्रियंका से भी खूबसूरत लगने लगे.
- मोबाइल की घंटी बजने पर ऐसा लगे उसने ही कौल किया है. किसी को फोन करते समय पहले उनका मोबाइल नंबर डायल हो जाए. घंटों मोबाइल पर बातें करने पर भी जी न भरे.
- खाने पीने की सूध न रहें, भूख कम लगने लगे, उन्होंने खाया कि नहीं मन में यह बात बारबार उठे, उनके साथ खाने का दिल करने लगे. उनकी पसंद का खाना पसंद आने लगे.
- उनके डेªस से मैच करता हुआ डेªस पहनने लगे, डेªसअप पर खास ख्याल रखने लगे. अपने हेयर स्टाइल पर विशेष ध्यान देने लगे. उनकी पसंद का ड्रेस पहनने लगे.
- अचानक भगवान पर आस्था हो जाए, अखबार में उनकी राशि देखना न भूलें. कोई अशुभ बातें लिखी होने पर दिल आशंका में घिर जाए.
- पत्रपत्रिकाओं में पाॅलिटिक्स, सोशल, कैरियर आदि न्यूज को छोड़कर फैशन, फिटनेस, ब्यूटी, ग्लैमर लव टिप्स आदि पढ़ने लग जाए. मैग्जीन पलटते वक्त निगाह अधोवस्त्र के विज्ञापन पर रूक जाएं, मैग्जीन के मुख्य पृष्ठ पर उनकी फोटो छपने की कल्पना करने लगे.
- पूरी दुनिया भूला बैठे, सिर्फ और सिर्फ उनकी बातें याद रहें. ‘मैं’ की बजाएं ‘हम’ शब्द का अधिक इस्तेमाल करने लगे. कंप्यूटर में उनके नाम का पासवर्ड रखने लगे. अपने नाम के साथ उनका नाम जोड़ना अच्छा लगे, उनका निक नेम खुद का निक नेम बना लें. उन्हे अपने नाम का नाम निक नेम देना अच्छा लगे.
- उन्हें खुश करने के लिए कुछ न कुछ प्लान बनाएं. उन्हें खुश देखकर आपका दिल बागबाग हो जाए. उन्हें दुख देकर आप बेचैन हो जाए. उनका दुख दूर करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाए. (Copyright Maanoj Maantra)
0 Comments