Love Tips : Girlfriend के लिए करियर को दांव पर न लगाएं | Do not put your career at stake for girlfriends | Love Maantra |
Do not put your career at stake for girlfriends | Love Maantra - Girlfriend के लिए करियर को दांव पर न लगाएं | Do not miss career for girlfriend -
प्यार, इश्क, मुहब्बत, गर्लफ्रैंड Girlfriend के चक्कर में पड़ कर अनेक युवा अपने करियर व फ्यूचर को दांव पर लगा देते हैं, पढ़ाई की बजाए फुल टाइम आशिकी करने लगते हैं |
अपना सारा समय Girlfriend के साथ किसी गार्डन, समुद्र के किनारे, रेस्टोरेंट या और कहीं बीता देते हैं, ऐसे में उनका फ्यूचर ब्राइट होने की बजाय ब्लैक हो जाता है |
Girlfriend के चक्कर में कितना नुकसान होता है इस बात का उन्हें जब पता चलता है | जब उन्हें पता चलता है तब तक देर हो चुकी होती है |
प्यार की एहमियत अपनी जगह है सही मौका मिलने पर प्यार करने में कोई बुराई नहीं है पर इस बात का ध्यान रखें Girlfriend के चक्कर में अपना कैरियर व फ्यूचर न भूल जाए। प्यार के अलावा भी बहुत कुछ हैं।सर्वेश अपने साथ में पढ़ने वाली रश्मि से प्यार करने लगा। दोनों को हर वक्त प्यार का ही भूत सवार रहता। पढ़ना-लिखना छोड़ कर दोनों दिनभर एकसाथ यहां-वहां समय बीताते थे।
जब रिजल्ट आया सर्वेश फेल हो गया। सर्वेश की Girlfriend उसे छोड़कर चली गई।
अपना सारा समय गर्लफ्रेंड के चक्कर में ना गुजारे Do not spend all your time with girlfriends
विपुल और राशि एक-दुसरे को से बहुत प्यार करते हैं। विपुल एक कंपनी में डियुटी करता है। वह अपने डियुटी पर ध्यान न देकर सारा समय अपनी Girlfriend के साथ किसी गार्डन या रेस्टोरेंट में बीताता था।
समय से अपना काम पूरा करके न देने की वजह उसे नौकरी से निकाल दिया गया। नौकरी चली जाने के बाद उसकी Girlfriend भी उसे छोड़कर चली गई। आज विपुल को अपने आप पर गुस्सा आ रहा था। उसने अपना सारा समय Girlfriend के चक्कर में क्यों गुजारा।
इस बात को हमेशा याद रखें, लाइफ में आगे बढ़ना है तो कैरियर अच्छा होना जरूरी है। Love करना तो लाइफ का एक हिस्सा है।
Always remember this thing, if you want to move forward in life, it is important to have a good career. Love is a part of life.
Always remember this thing, if you want to move forward in life, it is important to have a good career. Love is a part of life.
- अपने कैरियर और जाॅब को छोड़ कर अपना सारा समय Girlfriend के चक्कर में लगा देना मूर्खता है।
- जिनके कैरियर पर Girlfriend हावी हो जाती है। उनकी लाइफ बिगड़ कर रह जाती है।
- Girlfriend को पाना या खुश रखना ही लाइफ का एक मात्र लक्ष्य न मान बैठें। “मैं दुनिया भुला दूंगा तेरी चाहत में” वाली सोंच रखें, मगर Girlfriend के चक्कर में करियर को न भुलाए।
- यदि आप किसी काम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हैं तो अपने समय पर ध्यान दें। अपना वक्त Girlfriend के पीछे बर्बाद न करें। पहले काॅम्पिटिशन फिर Girlfriend इस बात पर ध्यान दें।
- यदि आप करियर में एस्टैब्लिश है तो आपकी Girlfriend भी आपको चाहेगी। यदि इश्क के पीछे आपका करियर नष्ट हो गया है तो आपकी Girlfriend भी आपको छोड़कर चली जायेंगी। जैसा कि पहले दो उदाहरण सर्वेश और विपुल के बताए गए है।
सुलैशन Solution
- Girlfriend के चक्कर में अपनी पढ़ाई व नौकरी से मुंह न मोड़े। दोनों के बीच तालमेल रखें।Girlfriend की बहुत याद आने पर भाग कर उसके पास न चले जाए। खुद पर कन्ट्रोल रख कर उससे दूर रहने की कोशिश करें।सारा दिन Girlfriend के साथ बिताएगे तो पढ़ाई कब करेंगे। दोनों यह निश्चित कर लें कि कब और कितने समय के लिये मिलना है।
- टेक्नोलौजी के इस जमाने में Girlfriend हमेशा आमने-सामने मिलना भी जरूरी नहीं है। अपने समय को मोबाइल या नेट पर बात करके एडजेस्ट कर सकते हैं। छुट्टी के दिन या बीक एंड पर Girlfriend के साथ अधिक समय बिता सकते हैं।
- Girlfriend की बहुत याद आने पर मुंह में पानी के छिंटे मारें। कमरे से बाहर घुमने चले जायें।
- अपना ध्यान बटाने के लिए म्युजिक सुनें, नौबेल या स्टोरी पढ़े, फ्रेंड से मिलें।
- इस बात का हमेशा ध्यान रखें, नौकरी है तो छोकरी भी मिलेगी। नौकरी नहीं तो कुछ भी नहीं।
- अपने अध्ययन कक्ष की दीवार पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखकर रखें, “मुझे भविष्य में कुछ बनना है”, “अपने कैरियर पर ध्यान देना हैं” जैसे वाक्य लिख कर रखे जिससे उस पर आपका ध्यान जाए और आपका मन न भटके।
Web Title : Love Tips : Girlfriend के लिए करियर को दांव पर न लगाएं | Do not put your career at stake for girlfriends | Love Maantra
Love Maantra प्यार के बारे में अधिक जानने के लिए नियमित पढ़ें । लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो फाॅलो बटन दबाएँ। हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें ।
Love Maantra प्यार के बारे में अधिक जानने के लिए नियमित पढ़ें । लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो फाॅलो बटन दबाएँ। हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें ।
0 Comments